Royal challenger bangalore, vs punjab Kings, IPLT20 Cricket.
IPLT20 Cricket 2021, के इस सीजन का पहला मैच खेल रहे स्पिनर हरप्रीत बरार के अलावा रवि बिश्नोई की घातक गेंदबाजी से पंजाब किंग्स ने शुक्रवार रात खेल।
IPLT20 Cricket 2021 |
Royal challenger bangalore को 34 रन से मात दी।
IPLT20 में बेंगलुरु ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने हुए पंजाब को 5 विकेट पर 179 रन के स्कोर पर रोक दिया। जवाब में बेंगलूरु की टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना सके।
IPLT20 Cricket में रोचक ओवर। हरप्रीत ने पारी के 11 वे ओवर की पहली गेंद पर बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली और अगली गेंद पर ग्लेन मैकसवेल की गिलिया बिखरे दी।
उन्होंने फिर 13 ओवर की पहली गेंद पर एबी डिविलियर्स का विकेट भी लिया। हरप्रीत ने 19 रन देकर तीन जबकि बिश्नोई ने 17 रन देकर दो विकेट झटके।
राहुल का अर्धशतक। इससे पहले पंजाब की और से कप्तान लोकेश राहुल ने 57 गेंद में नाबाद 91 रन की बेशकीमती पारी खेली। राहुल ने 7 चोके और 5 छके लगाए।
Post a Comment